How to reach Ghat on Mauni Amavasya Amrit Snan: महाकुंभ के चलते प्रयागराज की सड़कों पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा हुआ है। यहां 29 जनवरी मौनी अमावस्या के दिन अमृत स्नान के लिए करीब 8 करोड़ से ज्यादा लोग एकत्रित हैं।लोगों की इस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने सभी 45 घाटों के आसपास नो व्हीकल जोन घोषित किया है। यहां केवल इमरजेंसी और पुलिस-प्रशासन की गाड़ियों के जाने की अनुमति है।
जानकारी के अनुसार 29 जनवरी को सुबह से अमृत स्नान शुरू होगा। ट्रैफिक पुलिस ने घाट के आसपास कई मार्गों को डायवर्ट किया है, जिससे दिल्ली-एनसीआर, यूपी, मध्यमप्रदेश, बिहार, हरियाणा समेत अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों को बाईपास से निकाला जा सके। इसके अलावा मेला स्थल से कुछ किलोमीटर पहले ही वाहनों यहां पहुंचने वाले वाहनों के लिए करीब 102 पार्किंग बनाई गई हैं।
12 किलोमीटर लंबा घाट, 10 करोड़ लोगों के स्नान करने का अनुमान
एक अनुमान के मुताबिक मौनी अमावस्या के दिन करीब 10 करोड़ लोग अमृत स्नान करेंगे। इसके लिए 12 किलोमीटर लंबा घाट तैयार किया गया है। बता दें 28 जनवरी से 28 फरवरी तक करीब दो दर्जन विशेष ट्रेन चलाई गई हैं। ये ट्रेन यूपी, बिहार मध्यप्रदेश समेत अलग-अलग राज्यों से यहां पहुचेंगी और कुल 32 फेरे लगाएंगी।
इन अनारक्षित ट्रेनों की है सुविधा
स्टेशन और बस अड्डे से कैसे पहुंचे घाट?
प्रशासन ने अलग-अलग राज्यों से आने वाले लोगों के लिए यहां घाट तक पहुंचने के लिए चाक-चौबंध व्यवस्था की है। यहां यूपी से आने वाले लोग वाया नवाबगंज होकर बेली कछार और फिर पार्किंग तक पहुंच सकते हैं। पार्किंग से शटल बस या रिक्शे से आप आगे तक का सफर तय कर सकते हैं। इसके अलवा एक रास्ता सहसों से गारापुर होकर पार्किंग तक जाता है। इसके अलावा कनिहार रेलवे अंडरब्रिज से कान्हा मोटर्स पार्किंग तक जा सकते हैं। इसी तरह रीवा से आने वाले लोग पहले नैनी एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट और फिर सहसों से शटल बस ले सकते हैं।
मिर्ज़ापुर रूट
मेला आगमन –
1. मिर्ज़ापुर → राजू भैया यूनिवर्सिटी → सरस्वती हाई-टेक पार्किंग → मदनुआ पार्किंग → ओमेक्स
सिटी पार्किंग/टेंट सिटी पार्किंग → देवरख पार्किंग → अरैल संगम घाट।
मेले से वापसी-
2. वापसी – अरैल संगम घाट → देवरख पार्किंग → ओमेक्स सिटी/टेंट सिटी पार्किंग → मदनुआ
पार्किंग → सरस्वती हाई-टेक पार्किंग → रिंग रोड → मिर्ज़ापुर एनएच → मिर्ज़ापुर।
कानपुर-फतेहपुर-कुशंबी रूट
मेला आगमन –
1. कानपुर-फतेहपुर-कुशंबी → खोखराज → मूरतगंज → पुरामुफ्थी → मुड़ेरा मंडी →
धूमनगंज → नेहरू पार्क पार्किंग → एमजी रोड → हर्षवर्द्धन जंक्शन → 17 नंबर पार्किंग
→ संगम घाट
मेले से वापसी-
2. संगम घाट → 17 नंबर पार्किंग → हर्षवर्द्धन जंक्शन → सीएमपी डॉट आरयूबी → एमजी रोड →
नेहरू पार्क पार्किंग → मुड़ेरा मंडी → पुरामुफ्थी → मूरतगंज → खोखराज → कुशम्बीफतेहपुर-कानपुर।
रीवा-चित्रकूट मार्ग
मेला आगमन –
1. रीवा/चित्रकूट → मामा भांजा तालाब → दांडी जंक्शन → टीसीआई मोड़ → खान जंक्शन
कृषि पार्किंग → नवप्रयागम पार्क → गंजियाग्राम पार्किंग → अरैल संगम घाट।
मेले से वापसी-
2. अरैल संगम घाट → गंजियाग्राम पार्किंग → नवप्रयागम पार्क → नया यमुना ब्रिज →
लेप्रोसी जंक्शन → ढांडी जंक्शन → मामा भांजा तालाब जंक्शन → चित्रकूट/रीवा।
वाराणसी रूट
मेला आगमन –
1. वाराणसी से राजातालाब → भदोही → हंडिया → सैदाबाद → हनुमानगंज → हबुसा मोड़ →
कनिहार मोड़ → कनिहार अंडरपास चमनगंज → जेकेडीएल रोड → नागेश्वर/शिव मंदिर
उस्तापुर पार्किंग → ऐरावत संगम घाट।
मेला से वापसी
2. ऐरावत संगम घाट → जेकेडीएल रोड → रिंग रोड → सहसो हबुसा → हबुसा मोड़ →
हनुमानगंज → सैदाबाद → हंडिया → भदोही → राजातालाब → वाराणसी।
