लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस से बड़ी खबर सामने आई है. कांग्रेस ने रायबरेली और अमेठी लोकसभा सीट से प्रत्याशी के नामों का ऐलान कर दिया हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनाव लड़ेंगे। साथ ही अमेठी से किशोरी लाल शर्मा के नाम ऐलान कर दिया है. हालांकि इससे पहले प्रियंका गांधी वाड्रा को अमेठी से चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे थे.
इन दोनों सीटों पर नामांकन :
बता दें कि इन दोनों सीटों पर नामांकन भरने का आज आखिरी तारीख है। इसके साथ ही किशोरी लाल आज कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में अमेठी संसदीय सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। बता दें कि किशोरी लाल गांधी परिवार से काफी बहुत लंबे समय से जुड़े हुए हैं।और सोनिया गांधी के वह निजी सचिव भी हैं.