Weather Update
Weather Update: प्रदेश भर में इन दिनों भीषण गर्मी का दौर चल रहा है और अधिकतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को प्रदेश भर में तिल्दा सर्वाधिक गर्म रहा. वहीं मतदान वाले वाले दिन मंगलवार 7 मई को मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस पहुंचने की संभावना है,शनिवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री पहुंच गया.
Weather Update: बिलासपुर का अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री,राजनांदगांव का भी अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिक संजय बैरागी ने जानकारी देते हुए बताया की प्रदेश भर में तिल्दा सर्वाधिक गर्म रहा. एआरजी तिल्दा का अधिकतम तापमान 45.1डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसी प्रकार प्रदेश में भर में सबसे कम न्यूनतम तापमान बलरामपुर का रहा,बलरामपुर का न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. साथ ही चुनाव के दिन भी तापमान में वृद्धि रहने वाली हैं.